आजकल हर कोई चाहता है की job के साथ साथ एक साइड income के लिए कुछ न कुछ ऑनलाइन किया जाए ऐसे में जो सबसे पहली चीज़ लोगो के दिमाग में आती है वो है यूट्यूब | यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ से आप पैसे तो कमा ही सकते है साथ में आपको fame भी मिलता है और काफी लोग आपको जानने पहचानने भी लगते है | शुरुआत में ज्यादा तर YouTuber यूट्यूब को साइड hustle की तरह ही use करते हैं और बाद में जब रिजल्ट अच्छे मिलने लगते हैं तो इसको fulltime भी करने लगते हैं | पर काफी नए youtubers को पता ही नहीं होता की YouTube से पैसे कैसे कमाए जाते है | आज मै आपको बताऊँगा की आप यूट्यूब से कैसे कैसे पैसे कमा सकते है |
- सबसे पहला तरीका है google AdSense जो की google का ही एक तरीका है पैसा कमाने का मगर इसके लिए आपके चैनल पर 1 हज़ार subscriber और 4000 घंटे का watch time जरूरी है तभी आप अपनी वीडियो पर ads लगा सकते हैं |
- दूसरा तरीका है affiliate marketing | आप अपनी वीडियो के माध्यम से लोगो को online product खरीदने के लिए कह सकते है और affiliate marketing से पैसे कमा सकते है commission के रूप में |
- तीसरा तरीका है आप अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते है और यूट्यूब के माध्यम से लोगो को बोल सकते है की वे आपकी वेबसाइट को देखे जिससे की आपकी वेबसाइट पर traffic बढ़ सके | जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतना ज्यादा आपका revenue होगा |
- चौथा तरीका है की आप अपनी skills लोगो को दिखा सकते है और काम पा सकते हैं जैसे की अगर आप drawing अच्छी बनाते है तो आप लोगो को दिखाकर या फिर बेचकर पैसे कमा सकते हैं |
- पाँचवा तरीका है sponsorship करना जिसमे की आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में लोगो को बताते है और कंपनी आपको उसके लिए पैसे देती है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें