YouTube Par views kaise badhaye 100% working tricks in Hindi || How to increase views on YouTube || YouTube पर views बढ़ाने के तरीके - New Tips and Tricks

Latest

शनिवार, 27 मार्च 2021

YouTube Par views kaise badhaye 100% working tricks in Hindi || How to increase views on YouTube || YouTube पर views बढ़ाने के तरीके

 आज की तारिक में हर किसी को YouTuber बनाना है चाहे वो छोटे बच्चे हो या फिर कोई जवान आदमी इसी कारण से यूट्यूब पर लोगो की संख्या काफी बढ़ गयी है जिससे competition भी काफी बढ़ गया है जिसके कारण लोग 4 -5 वीडियो डालने के बाद हार जाते है और सोचते है की उनके चैनल पर views क्यों नहीं आ रहे | आज मै आपको बताऊंगा की कैसे आप यूट्यूब पर views बढ़ा सकते हैं | 



यूट्यूब पर views बढ़ाने के तरीको से पहले मै आपको बता दू की आपका एक यूट्यूब अकाउंट होना जरूरी है जिससे की आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सके अगर आपको नहीं पता है की यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करे की यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करते हैं



How-to-increase-views-on-YouTube




YouTube पर views बढ़ाने के तरीके :-


  • सबसे पहले आपको एक से दो महीनो तक वीडियो अपलोड करनी है और views के बारे में ज्यादा नहीं सोचना है | 


  • वीडियो आपको ऐसे topic पर बनानी है जिस पर लोग यूट्यूब पर search करते हो जैसे की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए | इसी तरह आपको भी ऐसे टॉपिक पर ही वीडियो बनानी है जिस पर आपको लगता है की लोग उसे search करते हो | 


  • वीडियो बनाते वक़्त याद रखना है की वीडियो आपकी खुद की हो किसी की चोरी की न हो वरना आपको यूट्यूब की तरफ से strike पड़ सकती है और आपका चैनल भी बंद हो सकता है | 


  • Views बढ़ाने के लिए आपको अपनी वीडियो हर जगह शेयर करनी है जैसे की इंस्टाग्राम , WhatsApp , फेसबुक आदि जिससे की लोग आपको पहचाने और आपकी वीडियो देखना शुरू करे | 


  • Views बढ़ाने के लिए आपको अपनी वीडियो के description में  सही hashtags का इस्तेमाल करना है जैसे की आपकी वीडियो हसी मजाक वाली है तो आपको #funny , #comedy ऐसे tags का इस्तेमाल करना है ताकि आपकी वीडियो की reach बढ़ सके | 


  • YouTube पर वीडियो अपलोड करते समय आप अपनी वीडियो में टैग भी दे सकते है ये टैग description में दिए गए hashtag से अलग होते है जैसे की आपकी वीडियो technology से related है तो आप टैग दे सकते है tech , technical आदि  इससे भी आपके views में काफी वृद्धि होगी | 



YouTube-पर-views-बढ़ाने-के-तरीके




ये कुछ तरीके है जिससे की आप अपनी वीडियो में views कमा सकते हैं मगर आपको याद रखना है की आपको instantly रिजल्ट नहीं मिलेंगे आपको कम  से कम 2 महीनो तक लगातार वीडियो डालनी पड़ेगी जब जाके आपके views आना शुरू होंगे पर आपको निराश नहीं होना है और वीडियो डालते रहना है | उम्मीद करता हु आपको समझ आया होगा की यूट्यूब पर views कैसे बढ़ाए जाते है | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें