Laptop se Instagram par photo and video upload kaise kare || How to upload videos and photos to Instagram from laptop - New Tips and Tricks

Latest

रविवार, 28 मार्च 2021

Laptop se Instagram par photo and video upload kaise kare || How to upload videos and photos to Instagram from laptop

 आजकल कोरोना की वजह से maximum लोग घर से अपना ऑफिस का काम कर  रहे हैं जिसके चलते लैपटॉप की बिक्री में काफी growth आयी है ऐसे में काफी लोग चाहते है की उनका सारा काम लैपटॉप पर ही हो जाये उस काम में  से एक प्रमुख काम इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालना भी है मगर इंस्टाग्राम एक ऐसी application है जो खासतौर से मोबाइल users के लिए बनाई गयी है | काफी लोगो को पता ही नहीं होता की लैपटॉप से इंस्टाग्राम पोस्ट कैसे करे | आज मै आपको बताऊँगा की लैपटॉप से इंस्टाग्राम पर पोस्ट कैसे करे वो भी आसान भाषा में | 





How-to-upload-videos-and-photos-to-Instagram-from-laptop




लैपटॉप से इंस्टाग्राम पोस्ट कैसे करे :-


  • लैपटॉप से इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के 2 तरीके है मगर दूसरा तरीका सिर्फ business अकाउंट के लिए ही कामयाब है | 



पहला तरीका कुछ इस प्रकार है :-


  • सबसे पहले आपको chrome browser खोलना है और Instagram.com वेबसाइट पर जाना है उसके बाद आपको अपना username और password डालना है और अपने अकाउंट में चले जाना है | 


  • अकाउंट खुलने के बाद आपको लैपटॉप के mouse से right click करना है और inspect के option पर क्लिक करना है | 


  • उसके बाद right side में एक नयी window open हो जाएगी उसमे सबसे ऊपर एक फ़ोन का चित्र बना होगा आपको बस उस पर क्लिक करना है और अपना page refresh कर लेना है | इसके बाद इंस्टाग्राम बिल्कुल फ़ोन जैसा दिखने लगेगा और आप उसमे फोटो भी पोस्ट कर  सकते है | 


Laptop-se-Instagram-par-photo-and-video-upload-kaise-kare



  • इस तरीके से आप सिर्फ फोटो या फिर IGTV video अपलोड कर पाओगे reels और 1 मिनट से कम की  वीडियो अपलोड नहीं कर पाओगे | साथ ही मै आपको बता दू की आप अगर स्टोरी डालना चाहोगे तो शायद वो ढंग से न डले | 


दूसरा तरीका कुछ इस प्रकार है :-



  • सबसे पहले आपको chrome browser खोलना है और गूगल पर search करना है fb creator studio और सबसे पहले लिंक पर क्लिक करना है | 


  • उसके बाद आपको ऊपर दिए गए इंस्टाग्राम के symbol पर क्लिक करना है और अपनी id और password उसमे डालकर login हो जाना है | याद रखे की आपका अकाउंट business इंस्टाग्राम  जरूर हो | 



laptop-se-instagram-kaise-chalaye




  • उसके बाद आपको ऊपर दिए गए create post  वाले option पर क्लिक करना है और बस आपको अपनी पोस्ट अपलोड कर देनी है | 





इस तरीके से आप फोटो ,वीडियो , IGTV वीडियो आसानी से अपलोड सकते है वो भी एकदम सुरक्षित तरीके से क्योकि  fb creator studio फेसबुक का ही प्रोडक्ट है | 




आशा करता हु की आपको दोनों तरीके समझ आए होंगे | अगर आपके इंस्टाग्राम पर followers नहीं बढ़ रहे है तो इस लिंक पर क्लिक करके जाने की इंस्टाग्राम पर followers कैसे बढ़ाए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें