आजकल लोग एक दूसरे से बात करने के लिए काफी सारी apps का इस्तेमाल करते है उसमे से सबसे प्रमुख है WhatsApp जो लोगो के दिलो पर राज़ करता है | WhatsApp चलाने वालो की संख्या पुरे विश्व में 150 करोड़ से भी ज्यादा है | इस आंकड़े से आप पता लगा ही सकते है की WhatsApp लोगो को कितना पसंद है | मगर आजकल लोग अपना सारा काम लैपटॉप से करना चाहते हैं इसी कारण से वो सोचते है की क्यों न WhatsApp को भी लैपटॉप में ही इस्तेमाल कर लिया जाए | आज मै आपको बताऊँगा की कैसे आप WhatsApp लैपटॉप से चला सकते हैं |
Laptop से WhatsApp कैसे चलाए :-
- सबसे पहले आपको अपना फ़ोन खोलना है और अपने WhatsApp पर जाना है उसके बाद आपको अपना लैपटॉप खोलना है |
- लैपटॉप खोलने के बाद आपको chrome browser पर जाना है और वहाँ लिखना है web.whatsapp.com और search का option दबा देना है |
- उसके बाद आपको सबसे पहली लिंक पर क्लिक करना है और आपके सामने QR CODE खुल जायेगा WhatsApp की तरफ से |
- उसके बाद QR CODE को ऐसे ही खुले रखना है और वापस फ़ोन पर आ जाना है और WhatsApp पर जाके सबसे ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करना और उसके बाद WhatsApp web वाले option पर क्लिक कर देना है |
- उसके बाद आपका कैमरा खुल जाएगा उस कैमरे के सामने आपको लैपटॉप में आए हुए QR CODE को scan करना है और बस आपका WhatsApp लैपटॉप में चालू हो जायेगा |
तो यही था तरीका लैपटॉप से WhatsApp इस्तेमाल करने का आशा करता हु आपको समझ आया होगा |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें