Laptop se WhatsApp kaise chalaye || How to use WhatsApp from Laptop || Laptop से WhatsApp कैसे चलाए - New Tips and Tricks

Latest

मंगलवार, 30 मार्च 2021

Laptop se WhatsApp kaise chalaye || How to use WhatsApp from Laptop || Laptop से WhatsApp कैसे चलाए

 आजकल लोग एक दूसरे से बात करने के लिए काफी सारी apps का इस्तेमाल करते है उसमे से सबसे प्रमुख है WhatsApp जो लोगो के दिलो पर राज़ करता है | WhatsApp चलाने वालो की संख्या पुरे विश्व में 150 करोड़ से भी ज्यादा है | इस आंकड़े से आप पता लगा ही सकते है की WhatsApp लोगो को कितना पसंद है | मगर आजकल लोग अपना सारा काम लैपटॉप से करना चाहते हैं इसी कारण से वो सोचते है की क्यों न WhatsApp को भी लैपटॉप में ही इस्तेमाल कर  लिया जाए | आज मै आपको बताऊँगा की कैसे आप WhatsApp लैपटॉप से चला सकते हैं | 


Laptop-se-WhatsApp-kaise-chalaye




Laptop से WhatsApp कैसे चलाए :-



  • सबसे पहले आपको अपना फ़ोन खोलना है और अपने WhatsApp पर जाना है उसके बाद आपको अपना  लैपटॉप खोलना है | 


  • लैपटॉप खोलने के बाद आपको chrome browser पर जाना है और वहाँ लिखना है  web.whatsapp.com और search का option दबा देना है | 


  • उसके बाद आपको सबसे पहली लिंक पर क्लिक  करना है और आपके सामने QR CODE खुल जायेगा WhatsApp की तरफ से | 


How-to-use-WhatsApp-from-Laptop




  • उसके बाद QR CODE को ऐसे ही खुले रखना है और वापस फ़ोन पर आ जाना है और WhatsApp पर जाके सबसे ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करना और उसके बाद WhatsApp web वाले option पर क्लिक कर देना है | 


Laptop-से-WhatsApp-कैसे-चलाए




  • उसके बाद आपका कैमरा खुल जाएगा उस कैमरे के सामने आपको लैपटॉप में आए  हुए QR CODE को scan करना है और बस आपका WhatsApp लैपटॉप में चालू हो जायेगा | 



तो यही था तरीका लैपटॉप से WhatsApp इस्तेमाल करने का आशा करता हु आपको समझ आया होगा | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें