पुराने समय में लोग पैसा अपने घरो में जमा करके रखते थे क्योकि पहले बैंको की सुविधा इतनी अच्छी नहीं थी पर धीरे धीरे लोगो ने बैंको पर विशवास करना शुरू किया और अपना पैसा बैंको में जमा करना शुरू किया जिससे की उनके पैसो में वृद्धि हो सके | पुराने ज़माने में अगर लोगो को पैसा निकालना होता था तो वह बैंक में जाके ही निकाल पाते थे | कुछ समय बीतने के बाद बड़ी बड़ी companies ने कुछ आसान तरीका सोचा जिससे की लोग किसी भी समय बिना बैंक में जाये अपने पैसे निकाल सके | इन बड़ी कम्पन्यियो ने अपने खुद के कार्ड बनवाये जिससे की कोई भी व्यक्ति उस कार्ड के माध्यम से पैसे निकाल सके जिसको की हम अब एटीएम के नाम से जानते हैं |
SBI ATM से पैसे निकालने का तरीका :-
- सबसे पहले आपको एटीएम मशीन में अपना कार्ड डालना है और 2 -3 सेकंड तक प्रतीक्षा करनी है |
- अब आपके सामने अपनी भाषा चुनने का विकल्प आएगा आपको इंग्लिश चुन लेना है |
- उसके बाद आपको 11 से 25 के बीच में कोई नंबर चुनने को कहा जायेगा आपको सिंपल 11 लिख कर एंटर के साइड वाला बटन दबा देना है |
- उसके बाद आपको banking वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- उसके बाद आपको अपना 4 अंको वाला पिन डालना है |
- उसके बाद आपको cash withdrawal वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- उसके बाद आपको saving account पर क्लिक करना है |
- उसके बाद आपको जितने पैसे निकालने है वो राशि लिखनी है |
याद रखे अंत में लाल रंग का बटन दबाना न भूले |
ATM से आप जितना मर्ज़ी उतना पैसा नहीं निकाल सकते एटीएम की भी कुछ लिमिट होती है कुछ एटीएम की लिमिट 20 हज़ार प्रति दिन तक की होती है और कुछो की इससे ज्यादा भी होती है | आशा करता हु आपको समझ आया होगा की SBI ATM से पैसे कैसे निकाले जाते है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें