Mitti ka chulha kaise banaye in Hindi || मिट्टी से चूल्हा कैसे बनाए || How to make Chulha at Home - New Tips and Tricks

Latest

शुक्रवार, 26 मार्च 2021

Mitti ka chulha kaise banaye in Hindi || मिट्टी से चूल्हा कैसे बनाए || How to make Chulha at Home

मिट्टी का चूल्हा बनाना काफी आसान है आज मै  आपको बताऊंगा की मिटटी और ईंट से चूल्हा कैसे बनाया जाता है वो भी बिलकुल आसान तरीके से | सबसे पहले चिकनी मिट्टी का लेप लेना है और उसे एक जगह इक्क्ठा कर लेना है उसके बाद 4 से पाँच ईंट लेनी है और 2 ईंट एक तरफ और बाकि 2 ईंट दूसरी तरफ चीन देनी है ईंट कुछ इस तरह से चिन्नी है की वो एक दूसरे के सामने हो | 


Mitti-se-chulha-kaise-banaye



उसके बाद मिट्टी के लेप से उन ईंटो को पूरा रंग देना है ताकि ईंटे अपनी जगह से हिले नहीं | उसके बाद चूल्हे को ऐसे ही कुछ देर के लिए छोड़ देना है ताकि वह सुख सके | सूखने के बाद आपका चूल्हा तैयार हो जायेगा अब आप उस पर खाना बना सकते है | 


वैसे आजकल चूल्हो का इस्तेमाल बहुत कम हो गया है इसका प्रमुख कारण जंगलो का कम होना है क्योकि चूल्हे में लकड़ियों का इस्तेमाल होता है जिसके चलते जंगल कटते जा रहे है | चूल्हे के धुंए से महिलाओ को काफी बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है जिसके चलते सरकार ने लोगो को गैस कनेक्शन देना शरू कर दिया है | 


how-to-make-stove-at-home



जैसा की आप जानते है की गैस के दाम भी काफी ऊँचे हो गए है इसी के चलते लोग अब bio गैस का इस्तेमाल करते है  जो की गोबर गैस के नाम से भी जाना जाता है | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें