पहले वो समय भी था जब फेसबुक इंस्टाग्राम से ज्यादा लोकप्रिय था और अब ये समय भी है जब इंस्टाग्राम लोगो के दिलो पर राज़ करता है मगर आप में से काफी लोग जानते ही होंगे की अब फेसबुक और इंस्टाग्राम एक ही कंपनी के प्रोडक्ट है | इंस्टाग्राम पर आज की तारिक में 100 करोड़ से ज्यादा लोग है जो रोज़ाना इंस्टाग्राम चलाना पसंद करते हैं | देखा जाए तो जितने ज्यादा लोग उतनी ज्यादा opportunities इसका मतलब हम अगर थोड़ा भी ध्यान से सोचे तो इंस्टाग्रम से पैसे कमा सकते हैं | आज मै आपको बताऊंगा की आप कैसे इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं |
- सबसे पहले आपको एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना है जिसके लिए आपको फ़ोन या फिर ईमेल id की जरूरत पड़ेगी |
- अकाउंट बनाने के बाद आपको ज्यादा से ज्यादा पोस्ट करने है ताकि आपके followers में वृद्धि हो सके अगरआपके followers नहीं बढ़ रहे है तो इस लिंक पर क्लिक करके देखे की इंस्टाग्राम followers कैसे बढ़ाए |
- एक बार आपके followers बढ़ गए उसके बाद आपको अपने इंस्टाग्राम bio में जाके affiliate links डालनी है और हर 2 से 3 दिन में उस affiliate लिंक के बारे में लोगो को अपनी पोस्ट के माध्यम से बताना है ताकि वे उस लिंक पर जाकर सामान खरीद सके और आपको पैसे मिल सके |
- आप अपना एक यूट्यूब चैनल भी खोल सकते है और इंस्टाग्राम में जाके लोगो को बता सकते है की वो आपकी वीडियो को देखे जिससे की आप यूट्यूब से इंस्टाग्राम की मदद लेकर पैसे कमा सके | अगर आपको यूट्यूब वीडियो अपलोड करना नहीं आता तो इस लिंक पर क्लिक करे की यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करे |
- अगर आपके followers अच्छे खासे हो जाते है तो आपको sponsorship भी मिल सकती है जिसमे की आपको किसी कंपनी का प्रोडक्ट लोगो के सामने पेश करना होगा या फिर advertise करना होगा उसके बाद कम्पनी आपको पैसे देगी |
- इंस्टाग्राम पर आप अपनी बनाई हुई चीज़े को भी बेच सकते है जैसे की आपका कपड़ो का बिसनेस है तो आप इंस्टाग्राम पर अपने कपड़ो को advertise करके लोगो को बेच सकते है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें