Instagram se paise kaise kamaye 100% working trick in Hindi || इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके - New Tips and Tricks

Latest

शनिवार, 27 मार्च 2021

Instagram se paise kaise kamaye 100% working trick in Hindi || इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके

 पहले वो समय भी था जब फेसबुक इंस्टाग्राम से ज्यादा लोकप्रिय था और अब ये समय भी है जब इंस्टाग्राम लोगो के दिलो पर राज़ करता है मगर आप में से काफी लोग जानते ही होंगे की अब फेसबुक और इंस्टाग्राम एक ही कंपनी के प्रोडक्ट है | इंस्टाग्राम पर  आज की तारिक में  100 करोड़ से ज्यादा लोग है जो रोज़ाना इंस्टाग्राम चलाना पसंद करते हैं | देखा जाए तो जितने ज्यादा लोग उतनी ज्यादा opportunities  इसका मतलब हम अगर थोड़ा भी ध्यान से सोचे तो इंस्टाग्रम से पैसे कमा सकते हैं | आज मै  आपको बताऊंगा की आप कैसे इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं | 


Instagram-se-paise-kaise-kamaye





इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके :-


  • सबसे पहले आपको एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना है जिसके लिए आपको फ़ोन या फिर ईमेल id की जरूरत पड़ेगी | 


  • अकाउंट बनाने के बाद आपको ज्यादा से ज्यादा पोस्ट करने है ताकि आपके followers में वृद्धि हो सके अगरआपके  followers नहीं बढ़ रहे है तो इस लिंक पर क्लिक करके देखे की इंस्टाग्राम followers कैसे बढ़ाए


  • एक बार आपके followers बढ़ गए उसके बाद आपको अपने इंस्टाग्राम bio में जाके affiliate links डालनी है और हर 2 से 3 दिन में उस affiliate लिंक के बारे में लोगो को अपनी पोस्ट के माध्यम से बताना है ताकि वे उस लिंक पर जाकर सामान खरीद सके और आपको पैसे मिल सके | 


  • आप अपना एक यूट्यूब चैनल भी खोल सकते है और इंस्टाग्राम में जाके लोगो को बता सकते है की वो आपकी वीडियो को देखे जिससे की आप यूट्यूब से इंस्टाग्राम की मदद लेकर पैसे कमा सके | अगर आपको यूट्यूब वीडियो अपलोड करना नहीं आता तो इस लिंक पर क्लिक करे की यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करे



  • अगर आपके followers अच्छे खासे हो जाते है तो आपको sponsorship भी मिल सकती है जिसमे की आपको किसी कंपनी का प्रोडक्ट लोगो के सामने पेश करना होगा  या फिर advertise करना होगा  उसके बाद कम्पनी आपको पैसे देगी | 


  • इंस्टाग्राम पर आप अपनी बनाई हुई चीज़े  को भी बेच सकते है जैसे की आपका कपड़ो का बिसनेस है तो आप इंस्टाग्राम पर अपने कपड़ो को advertise करके लोगो को बेच सकते है | 



इंस्टाग्राम-से-पैसे-कमाने-के-तरीके





ये कुछ तरीके थे जिससे की आप इंस्टाग्राम को बिसनेस के रूप में देख सकते हैं और अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं | मगर मै कहना चाहूँगा की आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए काफी महेनत करनी पड़ेगी क्योकि इंस्टाग्राम पर जितने लोग है उतना competition भी है मगर आप consistently महनत करेंगे तो आपको पक्का अच्छे रिजल्ट मिलेंगे | आशा करता हु आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें