YouTube par video kaise upload kare asan tarike se || यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही तरीका - New Tips and Tricks

Latest

शुक्रवार, 26 मार्च 2021

YouTube par video kaise upload kare asan tarike se || यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही तरीका

अगर मै आज से दस साल पहले की बात करू तो यूट्यूब को कोई नहीं जानता था और इंडिया में तो youtuber  की संख्या बहुत ही कम थी | भारत में पहले इंटरनेट लिमिटेड होने के कारण लोग यूट्यूब पर वीडियो कम डालते थे मगर 2016 में jio sim आने के बाद यूट्यूब पर कंटेंट डालने वालो की संख्या काफी बढ़ गयी है ऐसे में अब यूट्यूब पर कम्पटीशन भी बढ़ गया है इसलिए अब लोगो को और महेनत करनी पड़ेगी जिससे की उनका कंटेंट लोगो को पसंद आए | 


यूट्यूब-पर-वीडियो-कैसे-अपलोड-कर-सकते-है






आज मै आपको बताने जा रहा हु की आप यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड कर सकते है वो भी आसान तरीको से | 


यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का तरीका :-

  • सबसे पहले आपको gmail वेबसाइट पर जाना है और अपना gmail अकाउंट बनाना है अगर आपका अकाउंट पहले से ही है तो आप इस step को छोड़  कर  सकते है | 


Gmail-account-kaise-banaye




  • जीमेल अकाउंट बनाने के बाद आपको यूट्यूब पर जाना है और नीचे दिए गए  +  चित्र पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे उनमे से आपको सबसे पहला ऑप्शन चुन लेना है (upload a video) | 





ytshorts



  • उसके बाद जो भी वीडियो आप यूट्यूब पर डालना चाहते है उसे चुन कर आगे बढ़ना है उसके बाद आपके सामने वीडियो के नीचे 3 ऑप्शन आएंगे | 
  1. पहले ऑप्शन में आपको अपने वीडियो का शीर्षक देना है | 
  2. दूसरे ऑप्शन में आपको अपनी वीडियो के बारे में बताना है की आपकी वीडियो किस चीज़ के बारे में है | 
  3. तीसरे ऑप्शन में आपको अपनी जगह चुननी है अगर आप चाहे तो इस ऑप्शन को छोड़ भी सकते है | 



youtube-par-video-kaise-upload-kare



उसके बाद आपको ऊपर दिए गए next ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने वीडियो के नीचे 2  ऑप्शन आएंगे | 
उनमे से पहले ऑप्शन में आपको (No, its not made for kids) पर सेलेक्ट करना है | 
दूसरे ऑप्शन में आपको कुछ नहीं करना है | 



youtube-par-kaise-video-upload-kare


  • उसके बाद आपको ऊपर दिए गए (upload) के बटन को चुनना है और बस आपकी वीडियो अपलोड होनी शरू हो जाएगी | 


ये तरीका सिर्फ फ़ोन के लिए है लैपटॉप या फिर कंप्यूटर के लिए नहीं है | आशा करता हु आपको समझ आया होगा की वीडियो अपलोड कैसे करते है | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें