इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत से वीडियो और आर्टिकल मिल जायेंगे जो दावा करते है की उनकी बताई हुई बातो से आपके guranteed इंस्टाग्राम followers 1 हफ्ते के अंदर बढ़ जायेंगे पर मेरी मानिए ऐसी कोई ट्रिक काम नहीं करती सफलता पाने के लिए महेनत करना जरूरी है | आज जो मै आपको बताने जा रहा हु अगर आप उसको रोज़ाना फॉलो करेंगे तो निष्चित रूप से आपको अच्छे रिजल्ट ही मिलेंगे |
इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको एक इंस्टाग्राम अकाउंट खोलना होगा जो की इतना मुश्किल काम नहीं है बस आपके पास फ़ोन या फिर एक ईमेल id होना जरूरी है | अकाउंट खोलने के बाद आपको उस अकाउंट से आपको अपनी पहली पोस्ट करनी है वो किसी भी रूप में हो सकती है जैसे की वीडियो ,फोटो आदि |
इंस्टाग्राम followers बढ़ाने के तरीके :-
- फोटो या वीडियो पोस्ट करते समय हैशटैग का इस्तेमाल करना न भूले जैसे की अगर आप हसी -मजाक वाली कोई वीडियो पोस्ट कर रहे है तो आप #comedy , #funny ऐसे हैशटैग इस्तेमाल कर सकते है जिससे की आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचे |
- आपको अपनी पोस्ट कुछ इस तरह रखनी है जिससे की लोग आपकी फोटो पर कमेंट करने पर मजबूर हो जाये ,जैसे की आप कोई मजाकिया पोस्ट लिख कर उसके निचे लिख सकते है की ये पोस्ट आप किसको समर्पित करना चाहते है उसके बाद लोग आपकी फोटो पर खुद से कमेंट करेंगे | कमेंट करने से इंस्टाग्राम को लगता है की इस पोस्ट में कुछ बात है जो लोगो को पसंद आ रही है |
- तीसरा तरीका है आप लोगो को टैग कर सकते है | टैग करने से भी आपकी पोस्ट की रीच बढ़ती है और वो पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचती है |
- चौथा तरीका है की आप बड़े बड़े लोगो को फॉलो कर लीजिये ताकि जब भी कोई उन बड़े लोगो को search करे तो आपका नाम भी शायद suggestions में आ जाये | ये ट्रिक ऊपर बताई हुई तीन तरीको से थोड़ी कम दमदार है मगर फ़ायदा इससे भी मिल सकता है |
- पाँचवी ट्रिक है की आपको इंस्टाग्राम के ज्यादा से ज्यादा फीचर इस्तेमाल करने है ताकि आपके पेज की रीच ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच पाए |
- छठी ट्रिक है की आपको दिन में कम से कम 4 पोस्ट करनी है वो भी थोड़े थोड़े टाइम का गैप देकर जिससे की लोग आपके कंटेंट को समझ पाए |
अगर आप ये ट्रिक रोज़ाना और तरीके से फॉलो करते है तो आपको अच्छे नतीजे जरूर मिलेंगे हो सकता है की आपको शरुआत में अच्छे नतीजे न मिले मगर आपको हिम्मत नहीं हारनी है और अपना काम करते रहना है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें