Laptop se Gmail id Kaise Banaye || How to make Gmail id from laptop in Hindi || Gmail id बनाने का तरीका - New Tips and Tricks

Latest

मंगलवार, 30 मार्च 2021

Laptop se Gmail id Kaise Banaye || How to make Gmail id from laptop in Hindi || Gmail id बनाने का तरीका

 आजकल के ज़माने में इंटरनेट हमारे लिए एक ऐसी जरूरत बन गया है जैसे जीने के लिए खाना | ऐसे में इंटरनेट के इस्तेमाल  लिए सबसे ज्यादा जरूरी है एक email id आजकल हर वेबसाइट को चलाने  के लिए email id की जरूरत पड़ती है ऐसे में आपके पास email id  न होना एक सही बात नहीं है आज मै आपको बताऊंगा की आप लैपटॉप से Gmail id कैसे बना सकते हैं वो भी आसान तरीके से | 


Laptop-se-Gmail-id-Kaise-Banaye





Gmail id बनाने का तरीका :-


  • सबसे पहले आपको gmail.com वेबसाइट पर जाना है और नीचे दिए गए "create an account " वाले option पर क्लिक करना है | 

How-to-make-Gmail-id-from-laptop




  • इसके बाद आपके सामने नई window खुल जाएगी उसमे सबसे पहले आपको "first name " वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपने नाम का पहला अक्षर लिखना है जैसे की आपका नाम govind kumar है तो आपको सिर्फ govind लिखना है | 


Gmail-id-बनाने-का-तरीका





  • इसके बाद  आपको "last name " वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपने नाम का दूसरा  अक्षर लिखना है जैसे की आपका नाम govind kumar है तो आपको सिर्फ kumar  लिखना है | 



  • उसके बाद आपको username option पर क्लिक करना है और कोई भी ऐसा नाम चुनना है जो की किसी ने कभी भी न चुना हो जैसे की अगर आपका नाम govind kumar है तो आप चुन सकते है govindkumar9289   अगर ये username गूगल के पास उपलब्ध होगा तो वो आपको बता देगा अगर उपलब्ध नहीं होगा तो आपको कोई और अंक डालना होगा 9289 की जगह | 


  • उसके बाद आपको अपने लिए एक password चुनना है याद रखे जो भी पासवर्ड चुने उसमे एक अक्षर बड़ा जरूर हो जैसे की अगर अपने पासवर्ड चुना है Instagram तो इसमें जैसे मैंने I अक्षर को बड़ा लिखा है ऐसे ही आपको कोई एक अक्षर बड़ा रखना है इसके इलावा आपको अपने पासवर्ड में एक अंक भी रखना है और पासवर्ड कम से कम 8 साइज का रखना है तभी गूगल आपके पासवर्ड को सही ठहराएगा | 


  • उसके बाद आपको चुना हुआ पासवर्ड दोबारा confirm password वाले option में डालना है | 


  • उसके बाद आपको बस next next या फिर skip पर क्लिक करना है और आपकी id बन कर तयार हो जाएगी | उसके बाद आप उसी id पासवर्ड से login कर  सकते हैं | 




आशा करता हु आपको समझ आया होगा की लैपटॉप से Gmail id कैसे बनाते है | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें